बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के तुरंत बाद हो गया विभागों का बंटवारा , जानिए किनको कौन सा विभाग मिला

न्यूज डेस्क : बिहार में मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ । मंत्रियों का विभाग तुरंत बांट दिया गया । बताते चलें कि सरकार में शामिल घटक दलों के बीच विभागों का बंटवारा पहले ही हो चुका था ।

अब मंत्रियों को उनका विभाग मिल गया है। बीएसपी से जेडीयू में शामिल होने वाले मोहम्मद जमा था को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है । जबकि शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है। नारायण प्रसाद को पर्यटन विभाग , जयंत राज ग्रामीण को कार्य विभाग , आलोक रंजन को कला संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। जनक राम को खनन एवं भूतत्व विभाग, सुनील कुमार को मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन की जिम्मेदारी मिली है। संजय झा को जल संसाधन विभाग और सूचना जनसंपर्क विभाग मिला है।

श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग व मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का जिम्मा मिला । प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है जबकि नितिन नवीन राज्य के नए पथ निर्माण मंत्री बने ।