लोजपा और भाजपा के बाद जेडीयू ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले ” युवा शक्ति बिहार की तरक्‍की “

डेस्क : हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से निर्मला सीतारमण ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया था। इसके पहले लोजपा पार्टी की तरफ से चिराग पासवान ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था। ऐसे में जीडीयू भी कहां पीछे रहती। जीडीयू की तरफ से वरिष्ठ अध्यक्ष नारायण सिंह भी अपना घोषणा पत्र लेकर मैदान में उतर चुकें हैं। इनके घोषणापत्र की खास बात यह है कि यह कोई भी वादा पूरा करके ही दम लेते हैं इसलिए उन्होंने सात निश्चय की बात की है।

उनका कहना है कि आरजेडी द्वारा रोजगार को लेकर मात्र एक धोखे की बात चल रही है जबकि इस दौरान अशोक चौधरी ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने जो योजनाएं तैयार की है वह बिहार सरकार को 5 लाख करोड़ रुपए की लागत मांगती है जिस को पूरा करने के लिए पैसा जुटाना बेहद ही मुश्किल काम है जिस वजह से युवाओं को मात्र बरगलाया जा रहा है दरअसल आप पूरे बिहार के युवाओं को यह तो बताइए कि 50 लाख करोड रुपए लाएंगे कहां से।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मात्र 6 दिन शेष बचे हैं जिसमें सभी दल अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं इसी दौरान नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस के घटक दल जेडीयू ने भी अपना घोषणापत्र जनता के आगे पेश करा है। साथ ही उन्होंने यह तय करा कि इस बार युवा शक्ति ही बिहार की तरक्की है और उनका पूरा ध्यान ” युवा शक्ति बिहार की तरक्की ” पर ही रहेगा। घोषणापत्र का मुद्दा इस प्रकार हैं-

  • सुलभ संपर्कता
  • हर खेत में सिंचाई का पानी
  • स्वच्छ शहर, विकसित शहर
  • स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव
  • सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा
  • सशक्त महिला,सक्षम महिला
  • युवा शक्ति बिहार की प्रगति