बिहार चुनाव के बाद तेजस्वी यादव पहुंचे रांची लिया पिता लालू यादव की तबियत का हाल

डेस्क : राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने पिताजी राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलकर आए हैं। आपको बता दें कि लालू यादव की काफी समय से तबीयत खराब चल रही है। साथ ही डॉक्टरों ने यह लिखित तौर पर दे दिया था कि उनकी किडनी 25% काम कर रही है। ऐसे में जेल मैनुअल के हिसाब से हफ्ते में तीन बार लालू यादव से उनके परिजन मिल सकते हैं।

इसके चलते कुछ हफ्ते पहले सिर्फ राजद पार्टी के नेता ही उनसे मिलने आए थे और आज उनके परिवार से उनके बेटे तेजस्वी यादव उनकी हाल खबर लेने पहुंचे है। जब वह अपने पिताजी से मिल लिए तो मीडिया कर्मियों ने उनको घेर लिया और सवाल पूछने लगे ऐसे में उन्होंने सभी बातों का उत्तर दिया और कहा कि चुनाव के बाद आज पहली बार मैं अपने पिताजी से मिल रहा हूं। आपको बता दें कि लालू यादव ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया था और यह बात उजागर हुई थी, जिस कारण अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

साथ ही यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनको कोर्ट से कुछ राहत मिलेगी लेकिन कोर्ट ने अपने फैसलों में यह साफ कर दिया है कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि लालू यादव की याचिका अब 8 जनवरी 2021 को निर्धारित हो गई है।डॉक्टरों ने सभी को यह सूचित कर दिया है कि 25% जब किडनी काम करती है तो उसके बाद कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है ऐसे में ना केवल बिहार राज्य बल्कि यह खबर पूरे देश में फैल चुकी है कि इस वक्त लालू की तबीयत काफी ज्यादा खराब है। हालांकि लालू की ओर से यह कहा जा रहा है कि तबीयत ठीक है।