एनटीपीसी बरौनी से 6 चोर गिरफ्तार, देसी कट्टे समेत जवानो ने दबोचा

डेस्क : बेगूसराय के समीप औद्योगिक क्षेत्र में एनटीपीसी बरौनी में 6 चोरों को पकड़ा है। यह चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पाए गए हैं। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़कर हवालात के पीछे भेज दिया है और बदमाशों से पूछताछ की जा रही है आपको बता दें कि यहां पर कुल मिलाकर 6 चोर आए थे जो एनटीपीसी बरौनी में मंगलवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उनके पास से एक देसी कट्टा संग कारतूस प्राप्त किया गया है।सभी चोरों को सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर धर दबोचा और एनटीपीसी बरौनी यूनिट के सीआईएसफ कमांडेंट पुरुषोत्तम मलिक को सौंप दिया।

इन सभी चोरों को कम से कम चार आरी, एक प्लास, छेनी, हथौड़े के साथ कट्टा लेकर मौके पर सीआईएसएफ जवानों द्वारा पकड़ा गया है यह सभी चोर चोरी की मंशा से एनटीपीसी बरौनी में घुसे थे। जब इस वारदात के सम्बन्ध में पूछताछ हुई तो पाया गया की एनटीपीसी बरौनी में मंगलवार रात के समय में मल्हीपुर बिंदटोली से जोगी निषाद के बेटे रामप्रवेश निषाद, टूना निषाद के बेटे पिंटू निषाद, छोटन निषाद के बेटे मिथिलेश निषाद, सकलदेव निषाद के बेटे पीनू निषाद, मुनेरत निषाद के बेटे चुनचुन निषाद, श्रीलाल निषाद के बेटे झुनझुन निषाद को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।

ऐसे में 1 महीने पहले भी शिकायत आई थी कि एनटीपीसी बरौनी का ट्रांसफार्मर खोला गया है और पूछताछ के दौरान या स्पष्ट हो गया कि वह ट्रांसफार्मर भी इन्हीं चोरों द्वारा खोला गया था और साथ ही बताया जा रहा है कि यह चोर पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों पर वापसी फायरिंग भी की परंतु वह असफल रहे अब इन सभी चोरों को चकिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिसमें इनके ऊपर प्राथमिकता दर्ज कर इन सभी को जेल में बंद कर दिया गया है। इस गिरफ्तारी में आला दर्जे के अफसरों ने पूरी सीआईएसएफ टीम को बधाई देकर हौसला बढ़ाया है।