भाजपा उम्मीदवार के भाई के घर से निकला 23 किलो सोना, इस विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव

डेस्क : रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर में 119 करोड़ का सोना बरामद किया गया है। यह सोना छापेमारी के दौरान पाया गया है। आपको बता दें की यह छापे मारी नेपाल पुलिस ने की है और बड़े स्तर पर छापेमारी कर यह छिपा सोना ढूंढ निकाला है। प्रमोद सिन्हा को इस बार भाजपा की तरफ से टिकट दिया गया है और जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

नेपाल पुलिस ने बताया कि कुल 22 किलो 576 ग्राम सोना जब्त किया गया है। साथ ही विधायक के भाई अशोक सिन्हा नेपाल के बॉर्डर पर कस्टम क्लीयरिंग का काम देखते हैं और काफी समय से उनका यह मकान बंद था। भाजपा उम्मीदवार प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा का घर बीरगंज में स्थित है जहां पर नेपाल पुलिस ने प्रारंभिक सूचना के तहत बड़े पैमाने पर छापेमारी कर सोना पकड़ा है।

इस पर प्रमोद सिन्हा का कहना है कि हमारा नाम हमारे भाई के साथ साजिश के तहत जोड़ा जा रहा है। परंतु हम आपको बता दें कि हम सभी भाई अलग अलग मकान में रहते हैं साथ ही हमारे कारोबार भी काफी समय से अलग चल रहे हैं। मेरा नाम किस लिए लिया जा रहा है, मुझे समझ नहीं आ रहा। आपको बता दें कि प्रमोद सिन्हा इस बार जेडीयू को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और वह इस दौरान रक्सौल से उम्मीदवार बने हैं।