12वीं पास छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को देंगे बाइक : पप्पू यादव

डेस्क : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को सरकार की तरफ से सारी सुविधाएं दी जाएंगी। हर तरह की योजना का लाभ मिलेगा साथ ही हर पेंशन की राशि ₹3000 होगी। हमारी लड़ाई लोगों को मानवता के बारे में अवगत करवाना है, हमारी बातें कोई हवाई बातें नहीं है यहां पर बराबरी का दृष्टिकोण और हक एवं अधिकार प्राप्त करने वाले लोग मौजूद हैं। परंतु आप लोगों का यह हक और अधिकार कहीं कुचला जा चुका है जिसको हम उभारने का काम करेंगे इसके लिए हमने कोर्ट में एफिडेविट भेजा है और साथ ही जो लोग हवा में रोजगार देने की बात कर रहे हैं उनसे भी कहिए कि वह भी एफिडेविट करा लें।

आपको बता दें की पप्पू यादव ने अपनी इस यात्रा का तीसरा दिन पटना के पालीगंज विधानसभा से चालू किया जहां उन्होंने पीडीए समर्थित जाप के उम्मीदवार हुजूर रहमान के हित में जनता से वोट देने की अपील की। इसके बाद पप्पू यादव भोजपुर के आरा रोहतास बड़हरा और बक्सर की जनसभा में सम्मिलित हुए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह बोले कि चमकी बुखार हो या करोना वायरस। सिर्फ मैं और मेरी पार्टी ही लोगों के साथ खड़ी रही हमेशा उनकी मदद करी। 30 साल आपने लालू और नीतीश को वोट दिया जिससे किसानों ने आत्महत्या करी युवा बेरोजगार रहा और बच्चों को शिक्षा नहीं प्राप्त हुई साथ ही महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रही। परंतु अब समय का पहिया घूम चुका है अगर हम सत्ता में आते हैं तो 3 महीने के अंदर बालू माफिया और भूमाफिया अपराधियों को जेल में पहुंचा देंगे जगह-जगह कैमरे लगाएंगे।

साथ ही पप्पू यादव नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बाढ़ के वक्त नीतीश कुमार कहां थे। एक दिन भी वह बाहर नहीं आए जब दूसरे राज्यों की सरकारें अपने छात्रों को कोटा से बुलवा रही थी तब नीतीश कुमार ने छात्रों को लाने से साफ मना कर दिया था और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया था। वह हम और हमारी पार्टी ही थी जो हजारों छात्रों को वापस लेकर आई। नीतीश कुमार की साइकिल योजना विफल रही, हम इससे एक कदम आगे बेटियों को मैट्रिक पास करने के बाद स्कूटी तो लड़कों को मोटरसाइकिल भेजेंगे।