क्या बिहार चुनाव में दम दिखा पाएंगे लालू यादव ? जमानत पर सुनवाई कल

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की कमी लोगों को काफी ज्यादा खल रही है। लालू प्रसाद यादव फिलहाल जेल में बंद है। लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होनी है। यह सुनवाई झारखंड के हाई कोर्ट में होएगी। यह सजा लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट के द्वारा 5 साल के लिए दी गई है। इस पर लालू प्रसाद यादव का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी सजा में से आधी सजा काट ली है।

इसके आधार पर उनको जमानत जरूर मिलनी चाहिए। दूसरी ओर सीबीआई ने इसका विरोध किया है और अपने जवाब में कहा कि लालू को 4 मामले में सजा सुनाई गई है। सभी मामलों की अलग सजा बनती है और जब तक यह सजा पूरी नहीं हो जाती है तब तक लालू को चैन की सांस नहीं मिल सकती। लालू प्रसाद यादव को सारी सजाओ में कम से कम आधी सजा काटनी पड़ेगी जिसके बाद ही जमानत मिलेगी। लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि पूर्णिया में आरजेडी के दलित नेता की हत्या के मामले में मेरे भाई और मुझ पर राजनीतिक साजिश के अंतर्गत आरोप लगाया है।

हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठे आरोप लगाने का इल्जाम लगाया है। ऐसे में पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करी थी। यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।