बिहार में फर्स्ट फेज का वोटिंग शुरू , 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी मैदान में आठ मंत्री भी

डेस्क : बिहार विधानसभा सभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण के मतदान बुधवार को सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुके हैं. प्रथम चरण के मतदान को लेकर बिहार के 71 विधानसभा सीटों के मतदाताओं के द्वारा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपने वोट के माध्यम से किया जाएगा. बता दें कि कुल 71 सीट पर 1066 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला पहले फेज में होगा. जिसमें से 114 महिला उम्मीदवार भी हैं.साथ ही आठ मंत्री भी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के सभी राजनीतिक दलों व गठबंधन अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव और मतदाताओं के माहौल को करने में ताकत झोंक दी थी।

लेकिन आज बुधवार की शाम 6:00 बजे वोटिंग बंद होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा जो 10 नवंबर को खुल पाएगा इधर दूसरे और तीसरे चरण के मतदान मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपना एरी और चोटी का जोर लगा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के मतदान को लेकर पूरे बिहार में शांतिपूर्वक मतदान अभी शुरू हो चुके हैं औरंगाबाद में हालांकि कुछ अप्रिय खबर सामने आई जहां आईडी होने से संबंधित सूचनाएं मिली , जिसे समय रहते प्रशासन ने डिफ्यूज कर दिया ।