उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा महागठबंधन का साथ, बसपा के साथ बनाया तीसरा मोर्चा, कहा BJP से मिलकर काम कर रहे हैं तेजस्वी

डेस्क : उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होते ही अनेकों बड़े खुलासे करें हैं जिसमें कुशवाहा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आरजेडी ने मिलकर काम कर रहे हैं । दोनों पार्टिया अंदर ही अंडर गठबंधन किये हुए हैं। आरजेडी का रवैया चर्चा काफी जोरो पर है। उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनका गठबंधन बीएसपी के साथ हो गया है अब इस नए गठबंधन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव मे वह मैदान में उतरेंगे। वह अपने नए रूप के साथ साथ, वह बिहार के बदलाव के लिए एकाग्र होकर कार्य करेंगे।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर वह जैसा चल रहा था वैसा चलने देते तो नीतीश कुमार के रवैया से बिहार को मुक्त नहीं करवा पाते। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा है कि पिछले 15 साल में बिहार को रसातल पर ला दिया है इसलिए बिहार को नीतीश कुमार से मुक्त कराना अनिवार्य है इसी के साथ कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ 15 साल से अपनी कुर्सी बचाने में ही लगे हुए हैं, जनता की तरफ उनका एक टूक भी ध्यान नहीं जाता कुशवाहा ने यह भी कहा कि आज के विपक्ष से नीतीश कुमार को हटाना संभव ही नहीं है इसी कारण नया गठबंधन काफी जरूरी था।

उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करा है साथ ही साथ उन्होंने चिराग को भी आमंत्रित करा है और कहा है कि इस गठबंधन में जो भी आना चाहे सबका स्वागत है हाल ही में रालोसपा में मची भगदड़ पर उपेंद्र कुशवाहा का कहना है की हमने अपनी नाव मंझधार से निकाल ली है, परंतु जो दिल के कमजोर है वह उतर कर भाग रहे हैं।

इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने लालू परिवार को भी नहीं बख्शा लालू एवं राबड़ी शासनकाल पर धावा बोलते हुए कहा कि लालू राज में लालू और उनके लोग दोनों हाथों से धन बटोर लेते थे, बिना पैसे के तो कोई काम ही नहीं होता था परंतु नीतीश कुमार भी पुराने 15 साल की तरह ही काम करने में लगे हुए हैं। दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि लालू के समय में शिक्षा व्यवस्था बहुत ही ज्यादा खराब थी और इसको समझने के लिए हम देख सकते हैं कि वह अपने दोनों बेटों को मेट्रिक पास भी नहीं करवा पाए। रिजल्ट आपके सामने है।