सुपर स्टार मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में आई तकनिकी खराबी, करीब आधे घंटे हवा में मंडराने के बाद जाना पड़ा वापस

डेस्क : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को वापस पटना ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि उनके हेलीकॉप्टर का एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था, जिसके कारण वह बेतिया जाने के बजाए वापस पटना की ओर आना पड़ा। एयर ट्रेफिक कंट्रोल ना होने पर उनको करीब 30 मिनट तक हवा में ही मंडराना पड़ा।

करीब आधे घंटे के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने आईटीसी से संपर्क साधने में कामयाबी पाई और इसके बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सही से हो पाई। मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी जनसभा के लिए मनोज तिवारी जा रहे थे। इसके लिए 10:50 पर उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और साथ ही पाया गया कि रास्ते में उनका संपर्क टूट गया यह संपर्क करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। तकनीकी टीम के द्वारा इंजीनियरों की मदद से हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है और मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट के वीआईपी लाउन्ज में हेलीकॉप्टर के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।