बाघी नेताओं के खिलाफ सख्त BJP, जारी करा अल्टीमेटम…. बोले वापस लो नाम नहीं तो छोड़ो सदस्य्ता

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी का हर छोटा या बड़ा नेता एक नारा जरूर देता है। जिसमें वह कहता है ” नेशन फर्स्ट पार्टी नेक्स्ट ” । परंतु जैसे ही गठबंधन से भाजपा के खाते की सीट चली गई वैसे ही यह नारा कहीं दब गया और देश की दुहाई देने वाले नेताओं ने इस सिद्धांत को ही निरस्त सा कर दिया।

जैसे-जैसे बाघी बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना नेतृत्व सख्त कर रहे हैं। ऐसे में जिन नेताओं ने नामांकन दिया है उन्हें भाजपा ने अपना नाम वापस लेने की तिथि जारी कर दी है। ऐसे नेताओं को फोन करके अपना नाम वापस ले लेने का फरमान दिया है। अगर वह नाम वापस नहीं लेते हैं तो 6 साल के लिए दल की प्राथमिकता सदस्यता से निष्कासित कर दिए जाएंगे।

भाजपा से अपना नाता तोड़ देने वालों में से सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा राजेंद्र सिंह एवं रामेश्वर चौरसिया का है। आपको बता दें कि रामेश्वर चौरसिया पार्टी के फायर ब्रांड नेता माने जाते थे। हर जगह उनका बोलबाला था। प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सब पक्ष उनके मजबूत थे, लेकिन नोखा से जैसे ही सीट जदयू के खाते में गई तब पार्टी छोड़कर लोजपा के टिकट पर सासाराम को चुनौती देने के लिए मैदान में उतर गए।