चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का दुरुपयोग पर होगी सख्त कार्रवाई

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद संपूर्ण बिहार में धारा 144 के तहत अचार संहिता लागू कर दिया गया है। सभी राजनीतिक दल को इस नियम का पालन करने का आदेश भी दे दिया गया है। इसी बीच एक खबर सामने निकल कर आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आए प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग सुनील अरोरा ने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी सांप्रदायिक अथवा जातिगत हिंसा का अगर पुख्ता सबूत मिलता है तो चुनाव उस पर सख्त कार्रवाई करेगी ।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए चुनाव आयोग स्वच्छ, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।इसलिए हमने पहले ही कह दिया कि सोशल मीडिया चुनाव आयोग के साथ सहयोग करें। ताकि हम एक स्वास्थ्य तथा पारदर्शी मतदान करवा सके।अगर चुनाव आयोग को किसी भी प्रकार से जानकारी मिली कि सोशल मीडिया के माध्यम से जातीय या सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।