तीसरे चरण में वोटिंग के दौरान मतदाताओं पर चली लाठी और गोली, तीन को लिया हिरासत में

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान आज हो रहे हैं ऐसे में अब तक 36% वोटिंग हो चुकी है परंतु बिहार का एक खास जिला पूर्णिया जहां से खबर आ रही है कि बूथ नंबर 282 पर वोट डालने वाली आम जनता और पुलिस वालों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक जवान ने फायरिंग भी की।

गांव वालों का कहना है कि वह सुबह से ही कतार में खड़े हैं ताकि वह अपना मत डाल सकें और अपने प्रतिनिधि को चुन सकें। वह काफी दूर से आए हैं अपना मत डालने के लिए ऐसे में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की इस हरकत को बिल्कुल भी स्वीकारा नहीं जा रहा है। वह नहीं समझ पा रहे कि ऐसा किस वजह से हुआ कि सुरक्षाकर्मियों को आम जनता पर जोर दिखाना पड़ा।

ऐसे में जब मीडिया कर्मी पुलिस वालों के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि आखिर यह लाठीचार्ज और गोली किस लिए चलाई गई तो उनका कहना था कि लोग कतार में कुछ इस तरह से खड़े थे कि वह कतार से बाहर जा रहे थे परंतु जब उनको सुरक्षाकर्मियों ने समझाया तो वह बात नहीं माने ऐसे में लाठी का इस्तेमाल किया गया और देखते ही देखते माहौल अफरा-तफरी का मच गया।

यह अफरा-तफरी का माहौल तब शांत हुआ जब तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया यह तीन लोग जो हिरासत में लिए गए वह भी वोट डालने आए थे। आगे पुलिस कर्मियों से बातचीत पर खुलासा हुआ कि इस बूथ पर असामाजिक तत्वों ने अपना डेरा जमा रखा था जो मौके की तलाश में थे कि कब भीड़ बढ़े और वह हरकत में आए ऐसे में पुलिस को जवाबी कार्यवाही के तौर पर लाठीचार्ज और फायरिंग करके मुंहतोड़ जवाब देना पड़ा।