राजद नेता प्रतिपक्ष का दावा 9 नवंबर को लालू की रिहाई और अगले ही दिन नीतीश जी की विदाई तय

डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान एक के बाद एक नेता जनता के आगे विरोधी पार्टियों के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं और जब से बिहार में बाकी प्रदेशों से नेताओं का आना जाना चालू है तो ऐसे में माहौल देखते ही बन रहा है। आपको बता दें कि राजद के नेता तेजस्वी यादव ने रैली में संबोधन करते वक्त कहा कि 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएंगे और अगले ही दिन नीतीश कुमार का फेयरवेल हो जाएगा। ऐसे में तेजस्वी यादव का 9 नवंबर को जन्मदिन भी है और उनका यह पूरा दावा है कि लालू जी 9 नवंबर को रिहा हो रहे हैं और नीतीश जी 10 नवंबर को विदा हो रहे हैं।

राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर जुबानी फायरिंग करी और कहा कि लॉकडाउन के वक्त नीतीश जी किधर थे , क्या उन्हें जरा भी ख्याल है शिक्षा रोजगार और जनता की आम समस्याओं का ? अस्पताल बंद थे, डॉक्टर नहीं थे, दवा नहीं मिल रही थी और वही हाल आज भी बना हुआ है नीतीश सरकार के पास किसी तरह का कोई मिशन नहीं है और वह कोई विजन के साथ जनता के आगे नहीं उतरते हैं 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे हैं और गरीबों को बराबर छल रहे हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 144 दिन तक अपने घर में ही बैठे रहे और जब चुनाव आ गए तो वह घर से निकल पड़े वोट मांगने वह बिहार के 9 युवकों का पलायन तो रोक नहीं सके उल्टा बिहार का अरबों रुपया सुख भोगने के चक्कर में बहा दिया। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सरकार के पास 2,13,000 करोड़ का बजट हमेशा बचता है। क्या उससे युवाओं को नौकरियां नहीं दे सकते हैं हमारी सरकार बनती है तो आप हम से 10 लाख नौकरियां तुरंत ले जाईयेगा।