राहुल का ट्वीट : बनेगी सरकार, युवा रहे रोजगार के लिए तैयार

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान कल यानी कि 7 तारीख को होने हैं ऐसे में नेताओं के वादे जनता के मन पर किस तरीके से छाए हैं वह तो 10 नवंबर के परिणामों के बाद ही पता चल पाएगा परंतु ऐसे में राजद की ओर से जो बड़ा ऐलान किया गया था बिहार के युवाओं के लिए उस पर महागठबंधन के नेता स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इस पर अपनी सहमति जताई है उनका कहना है कि बिहार के युवकों के लिए नौकरी कितनी आवश्यक है यह वह बखूबी समझते हैं जिस कारण राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार का ऐलान किया उससे यह समस्या खत्म हो सकती है और आने वाले समय में बिहार की युवा आबादी एक अच्छे स्तर पर काम करती नजर आएगी।

उनके ट्वीट के जरिए और भी बातों का अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे कि अब विकास के रास्ते पर कोई भी अड़चन नहीं आएगी साथ ही लोगों के कर्जे माफ किए जाएंगे और अगर किसान की फसल की बात करें तो उसको उचित दाम पर फसल की खरीद व भेज करने पर राहत मिलेगी साथ ही बिजली का बिल भी आधा कर दिया जाएगा ऐसे में बेटियों के लिए भी काफी कुछ सोचा है राजद सरकार ने जिसमें वह कहते हैं कि बेटियों की पढ़ाई लिखाई का एक खर्चा भी घरवालों को नहीं देना होगा साथ में इंसाफ के लिए भी अलग से पैनल तैयार किए जाएंगे।

राहुल का एक नया नारा लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं हां हो जाओ तैयार, अब महा गठबंधन सरकार आप तक पहुंच जाएगी रोजगार उद्योग व्यापार लगाएंगे नया बिहार बनाएंगे। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को ही शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार को खत्म कर दिया है और ऐसे में अब उम्मीदवार पूरी कयास लगा रहे हैं कि उनकी जो भी मेहनत रैली के दौरान हुई है वह बर्बाद ना जाए।अब तो यार सब जनता पर ही निर्भर करता है कि वह किस को चुनती है और किसको बिहार की सत्ता पर विराजमान करवाती है। ऐसे में पूरे देश को बिहार के परिणाम का इंतजार है।