पीएम मोदी ने छेड़ा राजद पर राग बोले – 90 के दशक में बिहार के लोगों का किया शोषण

डेस्क : प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में आज तीन रैलियां थी जिसमें से पहले रैली वह पूरी कर चुके हैं और दूसरी रैली गया की भी पूरी हो चुकी है ऐसे में गया कि रैली के दौरान उन्होंने कुछ अहम कारण जनता के आगे रखे और कहा कि यह चुनाव अपने आप में ही बड़ा चुनाव है यहां पर काफी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है जिस वजह से यहां का चुनाव बेहद ही खास है।बिना किसी का नाम लिए उन्होंने राजद पर हमला किया और कहा कि नब्बे के दशक में किस तरीके से लोगों के साथ दुर्व्यवहार और नरसंहार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही थी साथ ही ऐसी अराजकता और अव्यवस्थाओं ने जनता को गहरे दलदल में धकेल दिया था और बिहार की अनेकों समस्याएं 90 के दशक से ही चालू हुई थी।

90 के दशक के समय पर अगर कोई अपने घर से निकलता था तो रास्ते में ही किडनैप हो जाया करता था बिजली सिर्फ उन घरों में रहती थी जो संपन्न परिवार थे। वही गरीब को तो बस दिए और ढ़िबरी के भरोसे ही बैठना पड़ता था साथ ही हम जानते हैं कि आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है आज हर घर में बिजली है हर घर में उजाला है। जिन लोगों ने एक समय पर बिहार के नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर रिश्वत खाई थी वह आज फिर से इतनी लालच भरी निगाहों से नौजवानों की ओर बढ़ रहे हैं आज हम सब जानते हैं कि बिहार की पीढ़ी बदल गई है परंतु नौजवानों को याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले वह लोग कौन थे बिहार के लोग भूल नहीं सकते वह दिन जब सूरज ढलने का मतलब क्या होता था।

अब जितनी भी रिपोर्टे जनता के आगे आ रही है उधर यही जिक्र हो रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है और यह भी हम बखूबी जानते हैं कि बिहार ने मन बना लिया है कि अब वह उन लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे जिनका बिहार को बीमार बनाने का मकसद था।