बेगूसराय में सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी,सुबह 9 बजे तक का जान लें क्या है वोटिंग प्रतिशत

डेस्क : बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी हैं. विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरण में समाप्त होने हैं . आज मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं सबसे ज्यादा सीटों पर इसी चरण में मतदान होने हैं और बेगूसराय के 7 विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में और आज मतदान हो रहे हैं. सुबह 9:00 बजे तक मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा बेगूसराय सदर विधानसभा क्षेत्र में हुई है जहां 15.8 % प्रतिशत मतदान हुए हैं. और सबसे कम तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई है जहां मात्र तीन प्रतिशत मतदान हुए हैं । चेरिया बरियारपुर और बछवारा में 4% हुए हैं। वहीं बखरी सुरक्षित सीट पर 10. 5 प्रतिशत हुए हैं । साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में 5. 09 प्रतिशत हुए हैं मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 9% मतदान हुए हैं.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा सीट पर जारी है अभी तक के प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद देखी जा रही है कोरोना से बचाव को लेकर भी सैनिटाइजर ग्लव्स माफ कर दो गज की दूरी का विशेष ध्यान सभी बूथों पर रखा जा रहा है। मतदाताओं का उत्साह भी चरम पर है लोग घरों से निकल रहे हैं गांव गली नुक्कड़ चौराहे मतदान लोकतंत्र के महापर्व की झलकियां देखते ही बन रही है।