CM नीतीश को दी खुलेआम चुनौती पप्पू यादव ने, कहा- यदि 15 वर्ष में विकास हुआ है , तो अपने दम पर सरकार बना कर दिखाए !

डेस्क : बिहार में चुनावी माहौल है , इस चुनावी मौसम खीचतान लगी ही रहेगी । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) अपने चरम पर है । ऐसे में नेताओं का एक-दूसरे पर वार-प्रहार तेज हो गया है। आज जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार के लिए 15 वर्ष काम किया है तो अकेले चुनाव लड़ें।

उन्होंने तो ये भी कह दिया की वो अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते क्यूंकि वो जानते है जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी ।इसलिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का सहारा ले रहे हैं।पप्पू ने कहा कि 15 वर्षों में बिहार से न गरीबी दूर हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति भी नहीं सुधरी।

साथ ही साथ उन्होंने अपने एजेंडा भी यह कह के बता दिया कि यदि हमारी पार्टी में सत्ता (बिहार में) में आई तो किसानों को मनरेगा से जोड़ेंगे। बिहार को पर्यटन का केंद्र बनाएंगे और बिहार को देश का सबसे सुरक्षित राज्य बनाएंगे जहां आम आदमी सुकून से जी पाएगा।

पप्पू यादव ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करने वाले अब रघुवंश बाबू की लाश पर राजनीति कर रहे हैं। लालू यादव के बाद उनके परिवार ने रघुवंश प्रसाद सिंह की इज्जत नहीं की। मैं पहला व्यक्ति था जिसने रघुवंश बाबू को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। उनके जैसे नेता बिहार में बहुत कम हुए हैं।पप्पू यादव ने कहा कि मनरेगा को किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाए और इस योजना में कार्य करने वाले मजदूरों के भत्ते बढ़ाए जाएं।

पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ एक जिले, नालंदा के मुख्यमंत्री हैं, और एक जाति विशेष के नेता हैं। वो कभी बिहार और बिहारियों के मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। उनके विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज की मांग का क्या हुआ ? जेएपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह जब जिंदा थे तो नीतीश कुमार ने उनका उपहास उड़ाया और आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। जो नरेंद्र मोदी मनरेगा को भ्रष्टाचार की पोटली बताते थे वो आज मनरेगा के लिए रघुवंश बाबू को धन्यवाद दे रहे हैं। अब जब रघुवंश बाबू इस दुनिया में नहीं रहे तो इन्हें उनकी याद आ रही है।