नितीश कुमार : बिहार का हाल क्या था ? अपनी माँ से जा कर पूछो, जरूर बता देंगी

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव की हवा काफी तेज रफ़्तार में चल रही है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर रैली में मुर्दाबाद के नारे लगे। इस नारेबाजी से नीतीश कुमार भड़क गए और आक्रोशित होकर जनता को नसीहत दे दी। वह बोले की जब राजद का शासन काल था तो एक बार जा कर अपने मा बाप से पूछ लें की क्या हाल था ? अगर पिता ना बता पाए तो माँ जरूर बताएंगी। यह सभा मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया था। हम इतने समय से समाज को एक करने में लगे हुए हैं पर वह लोग बस समाज को तोड़ने की बात कर देते हैं। इससे समाज दोबारा बाँट दिया जा सकता है और हम ऐसा नहीं होने देना चाहते है।

नितीश कुमार बोले की इस सभा में मात्र 10 लोग नारेबाजी कर रहे है उनको डरने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है क्यूंकि बाकी और 1000 लोग खड़े हुए हैं। वह बोले के तुम लोग ज़रा पूछना की क्या शाम होने के बाद घर से निकल पाते थे ?किस तरह का माहौल था। स्कूल में पढ़ाई होती थी या कहीं कोई स्वास्थय की व्यवस्था मिलती थी। सीट बचाने के लिए तो बीवी को बैठा दिया और बिहार की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। छोटे और गरीब बच्चे प्राथमिक शिक्षा पाने के लिए स्कूल भी नहीं जा सकते थे। पूरा जंगलराज था। कुछ लोगो का काम होता है झगड़ा कराना क्यूंकि उनको और कोई काम नहीं होता। अगर आप मेरे खिलाफ बोलते हैं तो मुझे कोई ऐतराज नहीं होगा बल्कि इससे तो मेरा और ज्यादा प्रचार ही होगा।