बिहार में मोदी ने भरी हुंकार,जनता को बताई ख़ास बात आखिर क्यों थामा JDU का हाथ

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ चुके हैं और उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़े मुद्दे जनता के आगे पेश करे उनकी आज तीन रैलियां होनी है। पहली रैली रोहतास में वह पूरी कर चुकें है और गया के लिए निकल चुके हैं ऐसे में गया के बाद वह भागलपुर में पहुँचने वाले है। इस रैली मोदी को देखने लाखों की भीड़ मौजूद थी।

पीएम मोदी ने बिहार वासियों के आगे कहा की नितीश के राज में जितना विकास हुआ है उतना शायद हुआ हो। वह बिहार के सैनिको का अभिनन्दन करते हुए कहते हैं की मैं बिहार के सैनिको की वीरगति को प्रणाम करता हूँ। बिहार के सैनिको की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी। इसी के साथ वह बिहारी भाषा के सुर ताल भी छेड़ते नज़र आए। वह बोले “लालटेन के जमाना गईल, अब बिजली के खपत 6 गुना बढ़ गईल ” इन लोगों को आपकी जरूरत थी तो इस्तेमाल किया परन्तु कभी सरोकार नहीं रहा। यह लोग हमेशा अपनी तिजोरी भरने में लगे रहते हैं। दिन रात अपने स्वार्थ देखते हैं।

वह बोले कि बिहार के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम फिर से एक बार नीतीश के साथ उतर आएं हैं। बिहारवासिओं 2014 में प्रधानसेवक बनने के बाद मुझे मौका मिला की नीतीश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का। इसके लिए सिर्फ तीन-चार साल का ही मौका मिला। कोरोना के इस काल में भी गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने बेहतर काम किया।