लालू की बेटी रोहिणी का ट्वीट बोली “भाई अपना बिहार का CM होगा”, राजद में ख़ुशी की लहर

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हर नेता ने अपना पूरा जोर लगा कर कोशिश की कि वह जनता का मन मोह लें ताकि जनता उनके पार्टी के लिए वोट करें।ऐसे में बिहार के तीनों चरणों की वोटिंग हो गई है और अब जनता को 10 नवंबर का इंतजार है जहां पर यह तय हो जाएगा कि बिहार की राजगद्दी पर कौन बैठेगा। इस वक्त तक सारे न्यूज़ चैनल अपने एग्जिट पोल जनता के आगे पेश करते नजर आ रहे हैं इसी बीच महागठबंधन राजद और जदयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है और बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार बिहार के नया मुख्यमंत्री बन सकते हैं। ऐसे में राजद पार्टी के नेताओं के मुख पर खुशी झलक रही है और साथ ही लालू यादव की बेटी ने ट्वीट करके कहा है कि इस बार उनका भाई बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा।

पूरा ट्वीट कुछ इस प्रकार है जिसको उन्होंने कविता के तौर पर लिखा “15 बरस का गुस्सा था, जंगलराज जो जापता था, हम लोगों को बदनाम जो करता था, उसके कर्मो का हिसाब होगा, भाई अपना बिहार का सीएम होगा।

अगर ऐसा होता है कि बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुने जाते हैं तो यह पहली बार होगा कि कोई मुख्यमंत्री युवा चेहरे के तौर पर मात्र 31 वर्ष की आयु में राज्य की राज गद्दी संभालेगा। राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार बिहार की जनता को रोजगार देने का ऐलान किया है जिसमें वह कहते नजर आए हैं कि अगर वह सरकार में आते हैं तो 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे और अन्य स्थगित सेवाएं जल्द बहाल करवाएंगे जिससे की आम नागरिक एवं किसान को फायदा होगा। ऐसे में देखना होगा कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है।