पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय टिकट न मिलने पर कर रहे हैं एनडीए के नेताओं का प्रचार

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में अब बिहार पुलिस का पूर्व फेमस चेहरा सामने उतर आया है जिसमें बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अब चुनावी प्रचार प्रसार करने के लिए मैदान में है। पूर्व डीजीपी ने मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर विधानसभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रत्याशी रमेश ऋषि देव के लिए मतदान की गुहार लगाई। भारी जनसंख्या से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बात स्पष्ट रूप से जनता के आगे रखी।

मीडिया कर्मियों ने जब उनसे बिहार चुनाव के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि एक बार फिर से बिहार में सुशासन के कारण एनडीए की सरकार बनने जा रही है और जैसा की आप जानते ही हैं कि अब बिहार में किसी भी तरह का संगठित अपराध नहीं बचा है और लोग शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं बिहार में विकास की लहर भी दौड़ रही है और अगर आप पूछते हैं कि मुझे टिकट क्यों नहीं मिला तो वह एक निजी मसला है मैं शुरू से ही एनडीए के पक्ष में था हूं और रहूंगा।

आपको बता दें उन्होंने अपने सर्विस पूरी होने से पहले ही वीआरएस लेकर राजनीति में हाथ आजमाने की सोची थी और उन्होंने वीआरएस के दम पर ही अपना इस्तीफा दे दिया था और उसके कुछ ही दिनों बाद उनको नीतीश सरकार यानी कि जेडीयू में सदस्यता मिल गई थी परंतु चुनावी विषय कुछ इस तरीके से बना की उन्होंने जिन इलाकों पर पकड़ मजबूत बना रखी थी वहां से उनको टिकट नहीं मिल पाया। ऐसे में उनको बक्सर जिले से उम्मीद थी साथ ही वाल्मीकि नगर से उम्मीद थी। परंतु वह टिकट लेने में सफल ना हो पाए और अब वह अन्य नेताओं के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।