तीसरे चरण के लिए ईवीएम रवाना, मांझी बोले इस बार राजद की सरकार नहीं बन सकती क्यूंकि…

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं ऐसे में खबर आ रही है कि अंतिम चरण के मतदान के लिए ईवीएम मशीनें रवाना हो चुकी हैं साथ ही इन सभी मशीनों का जायजा जिला अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद हो कर लिया और फिर उनको अपने गंतव्य पर ले जाया गया।ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी का बयान आ रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि राजद के नेता ख्याली सपनों में जी रहे हैं क्योंकि ना ही तो कभी लालू यादव जेल से बाहर आएंगे और ना ही तो कभी उनकी सरकार बनेगी।

आपको याद दिला दें कि राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मतदान होने से पहले ही यह ऐलान किया हुआ है कि बिहार में उनकी सरकार बनने वाली है। हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी इस बात का सख्त विरोध करते नजर आ रहे हैं मांझी ने सिर्फ एक ही बात पर जोर दिया कि जब लालू यादव जेल से बाहर आ ही नहीं पाएंगे तो सरकार कैसे बनेगी। दरअसल मांझी यह बात इसलिए कहते नजर आए क्योंकि लालू के छूटने का आज फैसला होना था परंतु उनको जेल से रिहाई नहीं मिली। इसके बाद 10 नवंबर का इंतजार भी किया जाए तो उसमें जनता ने साफ कर रखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री गद्दी कौन सँभालने वाला है। बस थोड़ा सा इंतजार और सब साफ हो जाएगा