लालू फैमिली पर फिर बरसे उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी, कहा कुछ ऐसा

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण अभी शेष है ऐसे में कई नेताओं की उम्मीद अपने-अपने विधानसभा सीटों पर लगी हुई है इसी दौरान आज के दिन चुनाव प्रचार का भी आखरी दिन है जो कि शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। ऐसे में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधा है और कहा है कि वह भ्रष्टाचार की देवी है।

उनका कहना है कि इस वक्त राजद के हर सदस्य पर चल अचल संपत्ति है चाहे वह लालू यादव हो या उनके दोनों पुत्र हो या फिर उनकी पत्नी हो और चल अचल संपत्ति उन ही नेताओं के पास होती है जो भ्रष्टाचारी होते हैं इसके बाद उन्होंने राबड़ी देवी से 8 फ्लैट्स का हिसाब किताब मांगा है और कहा है कि वह हिसाब तो दिखाए कि यह 8 फ्लैट उनको कहां से प्राप्त हुए और उन्होंने इनको किन लोगों से खरीदा है। ऐसा कहते हुए उन्होंने बालू माफियाओं पर निशाना साधा है और काले पैसे का अवैध इस्तेमाल करने की बात की है।


दरअसल एक समय पर यहां पर युवाओं को रोजगार देने की बात हुई थी जिस कारण राबड़ी देवी ने पटना में नौकरी के लिए जमीन ली थी। जो कि 18652 वर्ग फीट की थी और वह इस वक्त वहीं पर 18 फ्लैट की मालकिन है और इसमें 10 फ्लैट ऐसे हैं जो रेलवे की नौकरी के लिए लिखवाए गए हैं जिसकी कुल क्षेत्र 10782 वर्ग फीट जगह दर्ज है, और यह सभी फ्लैट एक साथ खरीदे गए, वह भी एक ही दिन और तारीख भी स्पष्ट रूप से दर्ज है 13 जून 2017, जिसमें राजनीति के संदेश विधायक अरुण यादव और लालू प्रसाद का दाहिना हाथ माने जाने वाले बालू माफिया सुभाष प्रसाद यादव है।

आपको बता दें कि इन सब फ्लैट्स को खरीदने के लिए सवा चार करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान दिखाया गया है और ऐसे में कई बेनाम संपतिया लालू परिवार के नाम पर हैं। परिवार हमेशा से ही यह बयान देता आया है कि उनके नाम पर जितने भी फ्लैट और घर या बंगले मौजूद हैं वह सब गिफ्ट के तौर पर दिए गए हैं। ऐसे में नेताओं को आखरी वक्त तक अपने विरोधियों पर पलटवार किया जा रहा है और आपको बता दें कि राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने अपने बड़े बयान से पूरे बिहार में हलचल मचा रखी है जिन्होंने कहा है कि वह बिहार में 10 लाख नौकरियां देंगे और उनके कैबिनेट मीटिंग में सारी बिहार के किसानों के लिए सेवाएं तुरंत बहाल की जाएगी ऐसे में शिक्षा के प्रति वह धनराशि को भी घटाकर न्यूनतम स्तर पर ला देंगे।