शराबबंदी पर चिराग का बड़ा हमला ,रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है बिहार

डेस्क : बिहार में चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा एक दूसरे विपक्षी दलों पर जमकर निशाना लगाया जा रहा है। इधर कुछ महीनों से लोजपा प्रमुख चिराग पासवान बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।चुनाव के समय मे चिराग और भी उग्र और हमलावर हो गए हैं। शनिवार सुबह सुबह ट्वीट करते हुए उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर सरकार को घेरा है।

दरअसल चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है।

क्या चिराग लोजपा को दिला पाएंगे सम्माजनक सीट ? अब चुनाव बीच मजधार में आ गया है।लोजपा ने बिहार भर में जदयू के खिलाफ कंडीडेट उतारे हैं कहीं कहीं तो बीजेपी के खिलाफ भी कंडीडेट को मैदान में भेजा है। जिसके बाद से चिराग बिहार सरकार को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। ये तो 10 नबम्बर को ही पता चेलगा कि लोजपा कितनी सीटें ला पाती है। बहरहाल चुनावी चौसर पर सभी सूरमाओं के द्वारा पासा भांजा जा रहा है।