पिता के निधन की जांच पर भड़के चिराग, बोले जिन्दा रहते तो किसी को याद नहीं आई

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर 2 फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी हैं। अब सबको तीसरे चरण का इंतज़ार है। परन्तु इस ही बीच पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के बयान ने सबको उलझन में डाल दिया है। अपने इस बयान से उन्होंने कुछ इस प्रकार की हवा उठाई की हर एक के दिमाग में सवाल छोड़ दिया, जिसपे सब सोचने को मजबूर हो गए हैं। आपको बता दें की उन्होंने हाल ही में हम पार्टी के कार्यकर्ता की मदद लेते हुए एक शिकायत पत्र लिखवाया जिसमें तीखे सवाल लोजपा के वर्तमान अध्यक्ष चिराग पासवान पर साधे हैं और उन पर उचित कार्यवाही की मांग की है। यह मांग उन्होंने सीधा पीएम नरेंदर मोदी को दिए पत्र से की है।

इस पत्र में मांझी का कहना है की लोजपा के पूर्व प्रवक्ता राम विलास पासवान की मौत पर न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्यूंकि उनके निधन के एक दिन बाद ही उनके बेटे चिराग का विडिओ वायरल हुआ। जिसमें वह अपनी ज़ुल्फ़े सवारते नजर आये और डायलाग की प्रैक्टिस करते नजर आए, वह भी काफी मजाकिया अंदाज़ में। वह हसते हुए ऐसे नजर आये वीडियो में की उनके घर पर किसी का निधन हुआ ही ना है।

आपको बता दें की इस मुद्दे के गरमाने के बाद से लोजपा और हम पार्टी के समर्थको के बीच अनबन चालू हो गई है। ऐसे में चिराग पासवान का कहना है की उन्होंने पूर्व मंत्री मांझी को कई बार श्राद्ध कार्यक्रम में बुलाया पर वह नहीं आए। ऐसे में चिराग का कहना है की एक बेटे की आस्था पर जो लोग सवाल उठा रहे है वह बिलकुल गलत है उनको ऐसा करने से पहली एक बार सोचना चाहिए था। जब मेरे पिताजी अस्पताल में भर्ती थे तो वह एक बार भी हाल चाल लेने नहीं आए, और अब वह किस मुँह से यह आरोप लगा रहे है और न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

इस वक्त बिहार में तीसरे चरण के चुनाव बाकी हैं और प्रचार प्रसार ज़ोर शोर पर चालु हैं। साथ ही दुसरे चरण के मतदान में कई दिग्गज नेता अपना मत डालते हुए नजर आए जिसमे राजद से तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने वोट डाला, इसके बाद जीडीयू से नितीश कुमार ने वोट डाला।