आचार संहिता उल्लंघन के मामले में समस्तीपुर विधायक पर केस दर्ज

डेस्क : बिहार विधानसभा तारीखों की घोषणा होने के बाद धारा 144 के तहत आचार संहिता भी लागू कर दी गई है जिसको बिहार के सभी जिलों में जिला अध्यक्ष अधिकारियों के द्वारा शक्ति से लागू करते हुए पालन करने का निर्देश दिया गया है इसी बीच एक खबर निकल कर आ रही है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के खिलाफ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मामले का केस थाने में दर्ज किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने बताया कि जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि मूसापुर स्थित एक उत्सव हॉल में राजद विधायक के द्वारा चुनावी मुद्दे पर एक बैठक की जा रही है। उसके बाद इस बैठक की कुछ तस्वीरें मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई में उत्सव हॉल के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज की गई है । जिसकी पुष्टि डीपीआरओ ने एफआईआर संख्या 415/2020 के रूप में की।