NDA में शामिल VIP को बीजेपी ने दीं ये 11 सीटें, देखें लिस्ट

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी ने विकासशील इंसान पार्टी को अपनी तरफ से 11 विधानसभा सीटें देने का ऐलान किया है। विकासशील इंसान पार्टी के खेमे में सिमरी बख्तियारपुर, ब्रह्मपुर, कवेटी, गौरा बौराम, अलीनगर, सुगौली, साहिबगंज, कोचस और बलरामपुर है। खबर यह है कि 2 या 3 सीटों के लेने देने की बात चल रही है। यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने निकल आई है, जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने साझा करें। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी का कहना है कि आज मुझे काफी खुशी हो रही है और मैं एनडीए में हूं, हमने पहली बार राजनीति में पैर रखा तो अति पिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत करी मैं अपने पुराने घर में आ गया हूं।

मुकेश साहनी की तरफ से यह बयान आया है कि महागठबंधन में रणनीतियां काफी कमजोर थी साथ ही महागठबंधन के मन में छलावा है अति पिछड़ा के बेटे के पीठ में खंजर भोंक दिया गया है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने मल्लाह के बेटे के पीठ में मरहम लगाने का काम करा है। इस मौके पर डिप्टी मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि हमें हमेशा से अति पिछड़ों को सम्मान दिया है जबकि आरजेडी और कांग्रेस ने हमेशा अति पिछड़ों की खिल्ली उड़ाई है और ठगने का काम करा है। आपको बता दें कि मुकेश साहनी हाल ही में दिल्ली से लौट कर आए हैं और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करी थी इसके बाद वह एनडीए में शामिल हो गए लोजपा के एनडीए से बाहर जाने की स्थिति में मुकेश साहनी को तकरीबन 11 सीटें देने का ऐलान बीजेपी की तरफ से किया गया है। अब यह साफ है कि आने वाले चुनाव में मुकेश साहनी के एनडीए में आने से कुछ हद तक लोजपा की कमी की भरपाई हो पाएगी।

VIP की 11 सीट इस प्रकार हैं

1- ब्रह्मपुर
2- बोचहा
3- गौरा बोराम
4- सिमरी बख्तियारपुर
5- सुगौली
6- मधुबनी
7- केवटी
8- साहेबगंज
9- बलरामपुर
10- अली नगर
11- बनियापुर