भाजपा ने फिर 3 बागी नेताओं पर गिराई गाज ,तीन पूर्व विधायकों को पार्टी से किया निष्काषित

डेस्क : बिहार में इलेक्शन का दौर जारी है ऐसे में भाजपा की ओर से बड़ी खबर आ रही है। भाजपा के तीन बागी उम्मीदवारों को पार्टी ने वापसी का रास्ता दिखा दिया है। इन बागी नेताओं की वजह से पार्टी के उम्मीदवारों की दिक्कत बढ़ गई है। इन तीन नेताओं को आने वाले 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया गया है। भाजपा मुख्यालय के प्रभारी सुरेश रूंगटा का सख्त आदेश है की पूर्व विधायक भाई दिनेश, मनेर के पूर्व विधायक श्रीकांत निराला और बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

इन तीनो पर यह आरोप है की इनकी वजह से पार्टी की इज्जत मिट्टी में मिलती जा रही है। इससे पहले भी 9 वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता देखने को मिला है और उनपर भी कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए हैं। बीते 12 अक्टूबर को भाजपा पार्टी ने जिन नौ नेताओं को बर्खास्त किया था, उनमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मंत्री रहे रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक डॉ. ऊषा विद्यार्थी, विधायक रवींद्र यादव, इंदु कश्यप, श्वेता सिंह, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप शामिल थे।