चुनाव प्रचार में चिराग नहीं करें PM मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल, BJP ने जताई आपत्ति

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की सीट शेयरिंग हो चुकी है और यह ऐलान भी कर दिया गया है कि लोजपा गठबंधन से बाहर है और उसकी जगह हिंदुस्तानी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी आ चुकी है। 122 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी और दूसरी और बीजेपी 121 सीटों पर अपना दांव खेलेगी। डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि बिहार में एनडीए में नीतीश का चेहरा ही रहेगा एवं बिहार से चार दलों का गठबंधन है और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग को लिखकर भी दे देंगे कि यही 4 दल पीएम की तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सुशील मोदी का कहना है कि रामविलास पासवान से हमारा पुराना लगाव है इसलिए वह केंद्र में मंत्री बने रहेंगे। परंतु कोई नितिश को स्वीकार नहीं करेगा तो उसकी जगह एनएडीए‌ में नहीं रहेगी। इस पर स्पष्टीकरण तो तब हुआ जब भाजपा के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने चिराग पासवान को साफ संदेश देते हुए कहा कि अगर वह नितीश कुमार का नेतृत्व नहीं स्वीकार करते हैं तो उन्हें एनडीए से भी हटना पड़ेगा। दरअसल, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एनडीए के साथ एकजुटता दिखाने और बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यू) प्रमुख नीतीश कुमार के खिलाफ मुहिम के तहत पीएम मोदी की तस्वीर का उपोग कर रहे थे।

आपको बता दे चुनाव को लेकर एनडीए से अलग होने के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रधानमंत्री मोदी संग तस्वीरें लगाने को लेकर बीजेपी ने चिराग को आगाह किया है। बीजेपी ने चिराग पासवान को पीएम के साथ वाली किसी भी तस्वीरों को इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा भाजपा और भी कई तरह मनाही लोजपा को करेगी ताकि वह बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ का फायदा न उठा सके। दरअसल एनडीए से अलग होने के बाद या एडीए के साथ रहने के दौरान जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश पर हमले के दौरान कई बार लोजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी संग की अपनी कई तस्वीरों को साझा किया था। इस पर कई बार जदयू ने भी आपत्ति जाहिर की थी।