NDA में सीट और उम्मीदवार तय, आज होगा नामो का ऐलान

डेस्क : बिहार इलेक्शन में एनडीए की तरफ से सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान रविवार तक पूरा नहीं हो सका। भाजपा और जेडीयू में सीट एवं सीटों के उम्मीदवारों को आखिरी रूप देने के लिए रविवार को भी मैराथन बैठक जारी रही। एक तरफ भाजपा की बैठक दिल्ली में अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई तो दूसरी ओर पटना में जेडीयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इन दोनों बैठकों में भाजपा के नामी नेता शामिल हुए। अब बताया जा रहा है कि आज एनडीए की ओर से सीटों के साथ उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

साथ ही खबर यह आ रही है कि एनडीए के घटक दलों ने अपने कोटे की सीट एवं उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भले ही ना करा हो परंतु दलों की ओर से उम्मीदवारों को दिन प्रतिदिन फोन आने लग गए हैं, जिन्हें पार्टी ने इस चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, 8 अक्टूबर को ही पहले चरण के नामांकन की आखिरी तिथि है। नामांकन के लिए अब मात्र 4 दिन ही बचे हैं इस कारण पार्टियों ने फोन कर चयनित उम्मीदवारों को यह आगाह कर दिया है कि अब वह अपनी कमर कस लें।

बिहार की राजधानी पटना में भी जेडीयु अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर पर कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, संगठन महासचिव आरसीपी सिंह और पूर्व मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बातचीत करी। यह बातचीत घंटों तक चली और इसमें जेडीयू ने अपने कोटे के ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए। आपको बता दें कि बीते शाम 7:00 बजे हुए केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भाजपा द्वारा अपने कोटे के उम्मीदवारों के नामों को आखिरी रूप दे दिया है परंतु सूची को एनडीए के घटक दलों के साथ ही सार्वजनिक करा जाएगा।