बिहार इलेक्शन : राजद प्रवक्ता मनोज झा द्वारा लॉन्च हुआ “कैंपेन सांग” और नारा दिया “तेजस्वी भव :”

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया गया है यह कैंपेन सॉन्ग पार्टी के प्रचार प्रसार के पीछे बजने वाला एक गाना है। जिससे उम्मीदवार जनता को अपने पास लुभाने की कोशिश करेंगे और वोट बटोरेंगे। कल यानी की 13 अक्टूबर से तेजस्वी यादव भी समस्तीपुर के लिए अपना चुनाव अभियान चालू करने जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को पार्टी के कार्यालय पर एक कार्यक्रम हुआ जिसमें राष्ट्रिय प्रवक्ता मनोज झा ने आरजेडी के कैंपेन गाने को लांच किया। इस कैंपेन में नारा दिया गया है ” तेजस्वी भव :”

राजद के मुख्य अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के सामने हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जमकर आरोप लगाए हैं। उनकी खूब आलोचना की और बताया कि ना ही बिहार शिक्षा में आगे निकल पाया, ना ही रोजगार में और करोना जैसे मुद्दे पर तो क्या ही कहें। वर्तमान की सरकार हर जगह फेल नजर आ रही है। इसके बाद उन्होंने पार्टी का कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च करा और “तेजस्वी भव : ” का नारा दिया। उनका साफ कहना है कि इस बार की सरकार जनता को बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं कर पाई है।