भाजपा छोड़ आए 6 नेता और बने लोजपा के उम्मीदवार, लोजपा ने जारी की 42 प्रत्याशियों की सूची

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी ज्यादा शोरगुल है ऐसे में बड़ी खबर यह आ रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करी है इनमें से सबसे चौंकाने वाले 5 नाम वह है जो भाजपा से लोजपा में शामिल हुए हैं। रामेश्वर चौरसिया को सासाराम से टिकट दिया गया है। इंदु देवी कश्यप को जाहानाबाद से टिकट दिया गया है। रविंद्र यादव को झाझा से टिकट दिया गया है। अमरपुर से मृणाल शेखर को और उषा विद्यार्थी को पालीगंज से टिकट प्राप्त हुआ है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व नहीं स्वीकार करने की वजह से एलजेपी एनडीए से अलग हो गई। परंतु अब अलग होने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगेगी। इसकी वजह उन्होंने यह बताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के हैं और इससे उनकी कार्यशैली पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा जो कि जनता के लिए हितकारी है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्टी को साफ निर्देश मिला है कि वह बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर वोट नहीं मांग सकती।