अभिनेता से बने राजनेता मनोज तिवारी बोले अगर चिराग सबूत दें तो नितीश जी खुद ही जांच करवा लेंगे

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज शाम तक सारे प्रचार-प्रसार आपको खत्म होते नजर आएंगे और आखिरी दिन पर हर पार्टी के नेता अपने सभी दलों के साथ चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की कुछ समय से भाजपा सांसद मनोज तिवारी दूर थे। परंतु अब वह चुनावी मैदान में वापस आ गए हैं और उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा है कि पहले फेज में पूरी तरीके से एनडीए की जीत पक्की है। चिराग पासवान के जेल जाने वाले बयान पर भी उन्होंने कहा कि अगर वह सबूत लाते हैं तो जांच अवश्य होनी चाहिए और सबूत देंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही पूरे मामले की जांच करवा लेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान का कहना था कि अगर आप नीतीश कुमार की जांच पड़ताल करवाएं तो वह एक भ्रष्टाचारी नेता के रूप में उतरेंगे। इसलिए, अगर जांच होती है तो उसमें यह साफ हो जाएगा की दूध का धुला कौन है और मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार कई घोटालों में शामिल है वह भ्रष्ट नेता है। क्यों पूरे राज्य में शराब बंदी के नाम पर शराब की तस्करी हो रही है? शराब हर एक को उपलब्ध हो जाती है इसमें पूरा प्रशासन शामिल है और क्यों ऐसा हो रहा है कि बिहार का कोई भी मंत्री इस बारे में पता नहीं लगा पा रहा है? इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार खुद इस काम में शामिल है।