महागठबंधन में वाम दलों खाते में 29 सीट! देखें पूरी लिस्ट

डेस्क : बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग की बैठक फाइनल होते ही अब यह साफ हो गया है कि वामदल कुल 29 सीटों पर अपनी उम्मीदवारी ठोकेंगे। वामदल की तरफ से भाकपा के खेमे में 19 सीटों पर सहमति बनी है। यह सीटे लगभग 10 जिलों की है साथ ही यह सीटें सबसे ज्यादा पटना और भोजपुर में तीन तीन मिली हैं। पार्टी की तरफ से जो सीटें मिलने की चर्चा करी जा रही थी उसमें भोजपुर जिले के आरा शहर अगिया और तरारी है। साथ ही पटना जिले के पालीगंज दीघा विस और फुलवारी शरीफ क्षेत्र शामिल है।

इसके अलावा बक्सर जिले की डुमराव बात करें तो उसमें रोहतास की काराकाट, मुजफ्फरपुर औराई ,गायघाट, गोपालगंज की भूरे, समस्तीपुर का वारिसनगर, अरवल जिले की अरवल , जहानाबाद का कल्याणपुर, सिवान जिले की दरौली जीरादेई और कटिहार जिले की बलरामपुर सीट है।

वहीं दूसरी ओर सीपीआई के खाते की बात करें तो उसमें जाने वाली सीटों में झंझारपुर बखरी, तेघड़ा, हरलाखी, रुपौली पर मामला तैयार हुआ है। लेकिन पार्टी सिमरी बख्तियारपुर और गोह पर अटकी हुई है। सीपीएम के लिए विभूतिपुर पिपरा और मटिहानी तय हो चुकी है, साथ ही लौकहा या पूर्णिया में से कोई एक देने की मांग अभी भी अटकी हुई है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है और इसको लेकर आज ही प्रेस के सामने आयोजन भी हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस पीसी में महागठबंधन के जितने भी दल के प्रतिनिधि मौजूद हैं वह सब ही प्रेस वार्ता में भी मौजूद रहेंगे साथ ही कांग्रेस की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह। आरजेडी की तरफ से तेजस्वी यादव या जगदानंद सिंह में से कोई एक होगा।

साथ ही साथ वाम दलों की ओर से एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से भी कई नेताओं के नाम शामिल है। सीट शेयरिंग के ऐलान होते ही पीसी शाम 4:00 बजे के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के बीच खींचतान के बाद हाल ही में बीते शुक्रवार को इस पर सहमति बन गई थी और एक फार्मूला भी तैयार कर लिया गया था।