पत्नी ज्योति ने Pawan Singh पर लुटाया प्यार, कहा- तेरी उम्र बहुत लंबी रहे, जानें – तलाक के लिए कोर्ट में क्यों किया अर्जी..
Pawan Singh : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से अलग होने के बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह अब सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. आपको बता दें कि ज्योति सिंह अभी पिंक सिटी जयपुर घूमने गई हैं.
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की उसके कैप्शन में हवा महल भी लिखा है. इस तस्वीर में ज्योति शहर की रात का छत पर खड़ी होकर खूबसूरत नजारा दिखा रहीं हैं. ज्योति सिंह ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन में लिखा है कि तुझे सारी उम्र मेरी कमी रहे, खुदा करे तेरी उम्र बहुत लंबी रहे. फैंस अब ये कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने पूर्व पति पवन सिंह के लिए ये कैप्शन डाली हो. फिलहाल दोनों का अब तलाक होने वाला है.
ज्योति सिंह ने पोस्ट कर ये लिखा : वहीं ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पवन भैया की जीवन में सिर्फ एक ही कमी रह गई है और वो हैं भाभी जी. पवन सिंह के फैंस दोनों को फिर से एक साथ देखना पसंद चाहते हैं. ज्योति सिंह इससे पहले भी ऐसे कैप्शन डालकर फोटो शेयर करती रही हैं. पवन सिंह से अपने विवाद के बाद ज्योति कभी वादियों में तो कई मन्दिर में घूमते नजर आई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वो उससे जुड़ी तस्वीरें भी पोस्ट करती हैं.
तलाक का मामला कोर्ट में है : पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का रिश्ता अब कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच चुका है. दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली हुई है. जिसका फैसला आना अभी बाकी है. ज्योति सिंह अपने इंस्टाग्राम हमेशा शायराना अंदाज में फोटो के साथ पोस्ट कर कुछ न कुछ कैप्शन डालती ही रहती हैं. कैप्शन देख कर ऐसा लगता है कि पवन सिंह से वो नाराज लहजे में वो कुछ कहना चाहती है. हालांकि उनकी पोस्ट पर कमेंट देख कर ऐसा लगता है कि पवन सिंह और ज्योति फिर से एक हो जाएं तो अच्छा है।