Kallu : पिता बनाते थे रिक्शा, पैसों का जुगाड़ कर निकाला था एलबम, 9 साल की उम्र में रातों-रात हुए थे फेमस..

Arvind Akela Kallu : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज भले ही इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन उनकी गायिकी और एक्टिंग को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए कोई आसान बात नहीं था. ना ही युनकी इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर था.

उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना रास्ता खुद-ब-खुद बनाया हुआ है. वो 9 साल की उम्र में ही रातों-रात प्रसिद्ध हो गए थे. सिर्फ एक एलबम गाकर वो भी जिसे उनके पिता ने जैसे-तैसे यह तैयार करवाया था. आइए जानते हैं उनकी संघर्ष से भरी इस जिंदगी के बारे में…

जहां अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela Kallu Struggle) की भोजपुरिया दर्शकों के बीच अच्छी खासी पहचान है. वहीं, वो खुद पवन सिंह के बहुत बड़े फैन भी हैं. एक एक्टर उनको अपना गुरु मानते हैं. उनके गानों को सुन-सुनकर ही वो बड़े हुए और रियाज भी करते रहे. कल्लू की इस कामयाबी के पीछे जहां उनकी कड़ी मेहनत है वहीं, इसका पूरा श्रेय उनके पिता चुनमुन चौबे को जाता है. इस एक्टर ने बताया था कि उनके पिता राइटर और डायरेक्टर दोनों ही थे, मगर वो सिर्फ स्टेज शोज ही लिखा करते थे.

साथ ही वो गाना भी गाया करते थे. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू को बचपन से ही गाना गाने का शौक था. वो अपने स्कूल के दिनों से ही गाना गाया करते थे. पहली बार मंच पर गाने का मौका उन्हें साल 2006 में मिला था. तब वो सिर्फ 8 साल के थे. उन्होंने सरस्वती पूजा में गांव वालों के सामने पहली बार गाना गाया था. तभी से वो पूरे गांव भर में पॉपुलर हुए थे.

देखे हैं गरीबी वाले दिन भी : अरविंद अकेला कल्लू ने बचपन में गरीबी के दिन भी देखे हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं रहती थी. उन्होंने पैसों का अभाव भी देखा था. इसलिए कल्लू चाहकर भी खुद का एलबम नहीं निकाल सकते थे. बक्सर जिले के अहिरौली गांव में उनके पिता जी की रिक्शा बनाने की एक छोटी सी दुकान थी.. जिन्हें वो रिक्शा बनाकर बेचा करते थे.

इसी बीच जैसे-तैसे पैसों का जुगाड़ करके उन्होंने बेटे का सपना भी पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया. उनका पहला एलबम भी शूट करवाया, जिसका टाइटल ‘गवना कहिया ले जइबा’ था. इस एलबम की रिलीज के दौरान उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी. इसके बाद क्या था छोटे से कल्लू का नाम सबकी जुबान पर भी आ गया. वो अपने इस एलबम से रातों रात फेमस हो चुके थे. धीरे-धीरे सफलता की तरफ से बढ़ते गए नए-नए प्रोजेक्ट्स भी हाथ लगते गए.