देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला

बेगूसराय : देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। मौके पर अमित कुमार ने कहा कि देश आज गुलामी के कगार पर खड़ी है। सारी संपत्ति की बिक्री की जा रही है, रेलवे, एलआईसी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, हवाई अड्डा और रिजर्व बैंक के रिजर्व फण्ड को भी सरकार ने खर्च करने से परहेज नहीं किया।

पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य आसमान छू रहा है, पूर्व में देश में इस ढंग की मूल्यवृद्धि नहीं हुई थी। देश आर्थिक ग़ुलामी के ओर बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री देश को बेचकर अपने प्रिय मित्र मेहुल चौकसी के पास जाने की तैयारी में हैं। 56 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल है और सरकार 89 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल बेच रही है। जबकि 146 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीद कर मनमोहन सिंह के सरकार में 55 रुपया प्रतिलीटर डीजल और 62 रुपया प्रतिलीटर पेट्रोल बिक्री हो रही थी। तब विरोधी दल सरकार के मुखिया को चूड़ी भेज कर सरकार को सचेत करते थे कि देश को कंगाल करने की कोशिश नहीं करें।

अनिल कुमार पासवान ने कहा कि देश की जनता कराह रही है, किसान तीन महीने से सड़क पर हैं, लेकिन जुमलेबाज प्रधानमंत्री देश को बेरोजगार और कंगाल बनाने को आतुर हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा, अतिपिछड़ा प्रताड़ित हो रहा है, सरकार सुरक्षा देने में असमर्थ है। आंदोलन करने वाली जनता को प्रधानमंत्री परजीवी कह कर पुकारते हैं। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, मो. शाहिद, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कुमार रत्नेश टुल्लू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।