प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को नमन किया

बेगूसराय । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में स्थापित बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री जी के भी तैल्य चित्रों पर माल्यार्पण मंत्री पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किया।

बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,एसपी अवकाश कुमार ,पूर्व विधान पार्षद रुदल राय,
पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा ,जदयू नेता चितरंजन सिंह ,कांग्रेसी नेता ब्रजकिशोर सिंह, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, डीडीसी रिची पाण्डेय, डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी समेत कई अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।

इस अवसर पर डीएवी इटवा के संगीत शिक्षक अंजनी कुमार अंजन के द्वारा बापू के सबसे प्रिय भजन की प्रस्तुति दिए। जिसमें वैष्णव जन को तेने कहिए —–/ भजन को सुना कर अतिथियों को उन्होंने गदगद कर दिया।
मौके पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के अध्यक्ष विजय भूषण निराला,कर्मी उर्वशी कुमारी ,अरविंद कुमार भी उपस्थित थे.