कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डीडीसी रिची पाण्डेय

बेगूसराय : जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के नियमित प्रतिरक्षण एवं मिशन इंद्रधनुष तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न सूचनाओं की समीक्षात्मक बैठक डीडीसी रिची पांडे की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सभी प्रखंडों के चिकित्सा प्रभारी ,बीएचएम दल एवं सीडीपीओ ने भाग लिया। इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीडीसी ने पाया कि डंडारी, मटिहानी, शाम्हो एवं चेरिया बरियारपुर पीएचसी की कई सूचकांकों में वह पीछे चल रहा हैं। उन चारों पीएससी के चिकित्सा प्रभारी को डीडीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यो में कोताही ना करें, अपने कार्य प्रणाली में सुधार लावें। कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा खोदावंदपुर और बछवाड़ा पीएचसी के प्रभारी को भी डीडीसी ने निर्देश दिया कि वे भी अपने अपने संस्थाओं का कायाकल्प हेतु नामांकन करें, साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही को भी इस कार्य हेतु तैयार रहने को कहा गया । इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेश्वर प्रसाद, अधीक्षक डॉ० आनंद शर्मा ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० हरेराम कुमार, डीपीएम शैलेश चन्द्रा ,डीएमइओ राजेश सिन्हा ,आईसीडीएस की डीपीओ रचना सिन्हा एवं केयर पिरामल के अलावे डब्ल्यू एचओ के भी प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे।