बेगूसराय में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत काम जोरों पर,709.8 करोड़ ₹ के लक्ष्य में अबतक 256.38 करोड़ ₹ हुआ खर्च

डेस्क : बेगूसराय में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्धारित लक्ष्य 8681 के विरूद्ध अब तक 6620 आवासों का निर्माण, 256 सामुदायिक शौचालयों के विरुद्ध 49, जल संरक्षण से संबंधित लक्ष्य 177 के विरूद्ध 538 योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है।

इसी प्रकार फॉर्म पॉन्ड से संबंधित निर्धारित लक्ष्य 56 के विरूद्ध 71 तथा मवेशी शेड से संबंधित लक्ष्य 411 के विरुद्ध 144 शेड का कार्य पूर्ण किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित 60.40 किलोमीटर के विरूद्ध अब तक 3 किलोमीटर का कार्य किया गया है वहीं रेलवे से संबंधित निर्धारित 03 योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है। वृक्षारोपण के तहत निर्धारित लक्ष्य 6.4 हेक्टेयर के विरुद्ध 23.04 हेक्टेयर क्षेत्र पर वृक्षारोपण किया गया है। कृषि विकास केंद्र के लिए निर्धारित 560 व्यक्ति को प्रशिक्षण देने के विरूद्ध अब तक 210 व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

वहीं चयनित योजनाओं के वित्तीय लक्ष्य के समीक्षा के दौरान सूचित किया गया कि इस अभियान के तहत जिले के लिए निर्धारित कुल 709.8 करोड़ रूपये के विरूद्ध अब तक 254.38 करोड़ रूपये का व्यय किया जा चुका है जो कुल लक्ष्य का 35.8 प्रतिशत है।