अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिलाएं कभी डरे नहीं ,अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक बने : एसपी अवकाश कुमार

बेगूसराय :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।हर साल इस मौके पर अलग-अलग थीम भी रखी जाती है ।इसी थीम पर इसे मनाया जाता है इस साल वर्ष 2020 में महिला दिवस की थीम रखा गया है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और जेंडर इक्वेलिटी पर बातें करना ,महिलाओं के प्रति सम्मान ,प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इंटरनेशनल वुमन्स डे महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर यह दिवस मनाया जाता है ।ये बातें एसपी अवकाश कुमार ने रविवार को बीएमपी आठ के मंजू सेमिनार हॉल मैं आयोजित बेगूसराय के आई एम ए एवं गाइनेकोलॉजिस्ट एसोसिएशन एवं पुलिस प्रशासन बीएमपी आठ के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस पर स्तन कैंसर व बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के जांच शिविर का विधिवत पहले दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से एसपी अवकाश कुमार ,उनकी मां गीता सिन्हा, उनके पिता उमेश प्रसाद सिन्हा,और उनकी पत्नी शिल्पी सिन्हा के अलावे बीएमपी 8 की डीएसपी वंदना सिंहा, बेगूसराय गायनेकोलॉजिस्ट डॉ मंजू चौधरी,तथा आईएमए के सचिव डॉ० निशांत कुमार के द्वारा दीप जलाकर उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कही।

एसपी ने उपस्थित सभी महिलाओं को स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुंह का कैंसर जैसे बीमारियों को इस जांच शिविर के द्वारा उनके उपाय एवं बचाव से संबंधित अधिक से अधिक इस शिविर में अपने शरीर का जांच कराकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बातें कही, साथ ही बेगूसराय आईएमए एसोसिएशन के सभी चिकित्सकों को एसपी ने दिल से शिविर लगाने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर बीएमपीआठ स्थित अस्पताल में लगाए गए महिला जाँच शिविर में सैकड़ों महिलाओं को जांच कर महिला चिकित्सकों के द्वारा उचित सलाह दी गईडा।आईएमए के द्वारा आयोजित इस शिविर में महिला चिकित्सकों में डॉक्टर मंजू चौधरी डॉ० मृलालनी,डॉ० भारती डॉ० मोना ,डॉ० सारिका डॉ० कामिनी के अलावे कई अन्य महिला चिकित्सक मौजूद थे ।इस जांच शिविर को सहयोग प्रदान करने में जिले के चिकित्सकों में डॉ० रंजन कुमार चौधरी ,डॉ० निशांत कुमार डाँ० हीरा कुमार, डॉ रतन प्रसाद, डॉ राजेश ,डाँ९आलोक कुमार ,डॉ बालमुकुंद ,डाँ० राहुल कुमार भी मौजूद थे ।इस महिला जाँच शिविर को सहयोग प्रदान करने में बीएमपी 8 की डीएसपी वंदना कुमारी ,एसआई संजय कुमार, सैन्यपुलिस के राजकुमार सहनी, प्रवीण, सृष्टि कुमारी भी मौजूद थे।