महिला ने एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार, पुलिस नामजद अभियुक्तों पर नहीं कर रही है कार्रवाई

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर वार्ड संख्या 10 निवासी रामचंद्र दास की पत्नी उमा देवी ने एसपी बेगूसराय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।एसपी बेगूसराय को दिये गये आवेदन में पिड़िता ने बताया है कि विगत माह 5 मार्च 2021 को रात्रि के तकरीबन साढ़े नौ बजे गाँव के अनुसूचित जाति बैठका में स्थानीय ग्रामीण सुरेश दास का पुत्र चंदन दास अपने चार अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था।

जब उस सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से मना किया तो उक्त युवक ने मेरे सिर पर पिस्तौल के वट से मारकर घायल कर दिया।हमारे पुत्र को भी इनलोगों ने लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।मारपीट में घायल होने की वजह से अचेतावस्था में हमदोइ माता पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में हुआ,और जब होश आया तो हम अपना बयान दर्ज करवाये।उसके बाद घटना की एफआईआर की गयी। पिड़िता ने एसपी को दिये गये आवेदन में बताया है कि थाना कांड संख्या 67/2021 के दर्ज हुये दो सप्ताह से ज्यादा हो गया और एफआईआर में धारा भी कमजोर लगाकर अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने लाभ पहुँचाने की कोशिश की है।

एफआईआर के इतने दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण सभी मिलकर अब मुकदमा उठाने के लिये विभिन्न स्त्रोतों से जान मारने की धमकियां दे रहें हैं।पिड़िता ने एसपी को आवेदन देकर एफआईआर को कमजोर किये जाने के साथ साथ एफआईआर की समीक्षा करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के साथ ही जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।बोले थानाध्यक्ष।मामला तो दर्ज किया जा चुका है। यदि अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने की कोशिश पिड़िता को की जा रही तो पुलिस सख्त कार्रवाई करने में कहीं से कमी नहीं करेगी।