बेगूसराय के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप..

2 Min Read

Begusarai News : स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लाख दावे बिहार सरकार कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही कहानी कह रही है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां प्रसव के दौरान डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

दरअसल, यह पूरा मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मृतक महिला की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसरा वार्ड-10 निवासी लाल बबलू यादव की पत्नी लुखिया देवी के रूप में की गई. बताया जाता है कि लुखिया देवी पिछले 3 दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती थीं.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात लुखिया देवी को अचानक से तेज प्रसव पीड़ा हुई. दर्द की शिकायत के बावजूद भी अस्पताल की नर्स और डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया. परिजनों का मानना है कि अगर समय पर उचित इलाज मिलता तो लुखिया देवी की जान बचाई जा सकती थी. हालांकि, महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद महिला की मौत हो गई.

बता दे की परिजनों ने इलाज में डॉक्टर की लापरवाही और नर्स पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. वही, इस घटना के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नावकोठी के बाहर मृतका लुखिया देवी का शव रखकर प्रदर्शन किया और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की, साथ ही उचित मुआवजे की भी मांग की.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version