ड्यूटी से गायब रहने वाले 4 पदाधिकारियों का वेतन रोकते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है-डीएम

बेगूसराय । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के चार वैसे पदाधिकारियों का वेतन रोकते हुए उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है। डीएम के द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट आदेश निकला है कि स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक अगले आदेश तक उन सभी पदाधिकारी का वेतन रुका रहेगा ।

ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष कपस्या चौक स्थित नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी । बीते दिन 7 अक्टूबर को 10 बजे रात्रि से लेकर 6 बजे सुबह तक की लगे ड्यूटी में जिले के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ,जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ,जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार और सहायक कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह ड्यूटी से गायब मिले थे। जिसे जिला के परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष कपस्या श्रीनिवास के द्वारा 7 अक्टूबर को 11:46 बजे रात्रि में कपस्या

स्थित नियंत्रण कक्ष पहुंचकर जांचो उपरांत ड्यूटी से उक्त सभी गायब मिले पदाधिकारियों की सूची डीएम को लिखकर भेज दिये थे। उसके बाद यह कार्रवाई डीएम ने किया है।