क्या 14 अप्रैल के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन? मास्क लगाकर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कर रहे बैठक

डेस्क : पिछले दिनों 25 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन का आदेश दिया गया था, जो अभी चल रहा है। इस लॉक डाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चल रही है। मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही प्रधानमंत्री कि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक के दौरान अगले हफ्ते यानी 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉक डाउन के अवधि को बढ़ाने या खत्म करने पर भी चर्चा कर सकते हैं।

पिछले 24 घंटों में भारत में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गई है। इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने इसे आगे बढ़ाने की अपील भी की है। इसमें तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल है। बहरहाल, उड़ीसा इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्यों में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय किया है।

वही प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को हुई बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन एक साथ नहीं हटेगा। लॉक डाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद करेंगे, इससे पहले 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉक डाउन से क्रमवार तरीके से बाहर आने के बारे में सुझाव मांगा था। अब यह कयास लगाया जा रहा है कि लॉक डाउन की अवधि अभी और बढ़ सकती है, लेकिन अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला फैसला क्या होता है।