देश में क्या 15 अप्रैल तक हटेगा लॉकडाउन? पीएम ने मांगी रिपोर्ट और फीडबैक

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चक्कर में पूरे भारत में लोकडाउन की स्थिति है इस समय सारे काम काज रोक दिए गयें है साथ ही यह आशा जताई जा रही है की लोकडाउन आने वाले समय में बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्यूंकि करना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है साथ ही मरने वालो की तादात भी बढ़ती जा रही है। कोरोना के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है और इस जंग में जीतने के लिए 21 दिन का लोक डाउन रखा गया, इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ है। पर अब प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के आगे यह समस्या बनी हुई है की देश को किस तरह से दोबारा खोला जाए।

सरकार का ऐसा कहना और मानना है की अगर लोकडाउन खोल दिया जाता है तो अचानक से लोग अपने घरो से बाहर आजायेंगे और फिर कोरोना तीन गुना तेजी से बढ़ सकता है। प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने भी राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फरेंसिंग करी और इस मुद्दे पर गहराई से चर्चा भी करी। उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से यह कहा की इस पर वह अपनी राय और रिपोर्ट दें , किसी भी तरह का सुझाव जो देश हित कल्याण में हो वह करा जायेगा। इससे यह स्पष्ट रूप से साबित होता है की नरेंदर मोदी सभी मंत्रियों का साथ चाहते हैं।

राज्यों के डीएम और एस एस पी से भी गुहार लगाई है की वह भी अपना बराबर फीडबैक भेजें की उनके इलाको की स्थिति कैसी बनी हुई है। आपको बता दें की जिस भी शहर या राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है वहाँ लोकडाउन लंबा जा सकता है। इस लोकडाउन के बढ़ाने का सिर्फ यही मकसद है की कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आये।