बेगूसराय में चिकित्सक की बड़ी लापरवाही, डीएम ने सिविल सर्जन को दिये कारवाई के आदेश

डेस्क : कोरोना मामले में बेगूसराय जिला बिहार भर में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में बेगूसराय शहर में एक निजी चिकित्सक की लापरवाही का मामला सामने आया है । पिछले दिनों ही उक्त चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सिविल सर्जन ने उक्त डॉक्टर को विभागीय प्रवाधान के अनुसार आइसोलेशन सेंटर जाने का आदेश दिया था । लेकिन उक्त डॉक्टर अपने ही क्लिनिक में आइसोलेट हो गए। जिलाधिकारी को मिली जानकारी के अनुसार उक्त डॉक्टर की क्लिनिक में 6 सर्जरी मरीज़ , 10 अटेडेंट और 2 कंपाउंडर मौजूद थे। जिसके बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सिविल सर्जन को कारवाई करने के आदेश दे दिये हैं।

फिलहाल उक्त डॉक्टर को आइसोलेशन कम- ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर लिया गया है। और क्लिनिक में मौजूद तमाम लोगों का सैंपल कलेक्ट कर आगे की कारवाई के आदेश भी दिए गये हैं। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 जैसी आपदा काल में कोई भी नागरिक ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार न करें । ऐसा करने से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकना मुश्किल होगा । साथ ही उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें और मास्क निश्चित तौर पर लगाएं।

जिलाधिकारी ने अपने दैनिक समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि वो डोर-टू-डोर सर्वे को गंभीरता से अनुपालन करवाएं। साथ ही होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को जागरूक भी करें। इसके साथ ही डीएम वर्मा ने आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर, जिला नियंत्रण कक्ष में मिलने वाले शिकायत, खाद्य आपूर्ति से संबंधित आदि मामले के निपटारे के आदेश दिये हैं।