बेरोजगारी दूर करने को लेकर 10 लाख स्थाई सरकारी नौकरी देंगे – तेजस्वी यादव

गढ़पुरा /बेगूसराय : बखरी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय गढ़पुरा के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से जन समर्थन मांगते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का आशीर्वाद मांगा. जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आप लोगों के बदौलत हमारी सरकार सत्ता में आती है तो शपथ ग्रहण के साथ ही हम कैबिनेट की पहली मीटिंग में पहला कदम बिहार के बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर करने को ले 10 लाख स्थाई सरकारी नौकरियों पर दस्तखत करूंगा।

राज्य के किसानों का कृषि ऋण माफ होगा, पेंशन धारियों का 400 से पेंशन की राशि बढ़ाकर 1000 किए जाएंगे। नियोजित शिक्षक,आशाबहू, आंगनवाड़ी , विकास मित्र ,जीविका दीदी ,टोला सेवक सभी को नियमित के साथ साथ मानदेय दोगुने किए जाएंगे ।बर्तमान की डबल इंजन की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पलटू चाचा अपने 15 साल के कार्यकाल में किए गए एक भी वादा को पूरा नहीं किए. ऊपर से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मेरे पीछे 30 30 हवाई जहाज से लोगों को लगाए हुए हैं .कहते हैं न कि एक बिहारी सब पर भारी ।

हम ठेंठ बिहारी हैं यह लड़ाई बिहार विधानसभा चुनाव की लड़ाई नहीं है यह लड़ाई बेरोजगारी, नौजवानों ,किसानों ,मजदूरों की लड़ाई है ।भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बरका झूठा पार्टी है जो अपने हर चुनावी वादों को भुला कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है ।इस समय महंगाई इतनी बढ़ी हुई है कि लोगों की हालत खराब हो रही है लेकिन सरकार तरह-तरह के झूठे वादे करके लोगों को वोट देने को कह रहे हैं। मेरी सरकार बनेगी तो हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर भाई चारे के साथ काम करूंगा ।छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो कंपटीशन की तैयारी कर रहे सभी लोगों का कंपटीशन का फीस माफ किया जाएगा वहीं परीक्षा देने के लिए आने-जाने का किराया भी फ्री किया जाएगा।

लोगों को रोजगार के सुनियोजित अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि कोई भी लोग बेरोजगार ना रहे इसलिए आप लोग इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें ।मौके पर राजद के स्टार प्रचारक महिला नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर ,तनवीर हसन ,वर्तमान विधायक उपेंद्र पासवान ,राजवंशी महतो, उषा सहनी, रेहाना खातून समेत आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम पदारथ यादव ने किया वहीं मंच संचालन डॉ अशोक कुमार यादव के द्वारा कीया गया जहां हजारों की भीड उपसि्थत थी।