इस वजह से सारे के सारे Helmet का रंग होता है सिर्फ काला – जानिए कारण ?

आप सबको पता है कि हेलमेट की उपयोगिता कितनी ज्यादा है। सड़क पर गाड़ी चलाते हुए हेलमेट लगाना ना सिर्फ आपको पुलिस के चालान से बचाता है बल्कि जीवन की रक्षा भी करता है आए दिनों ऐसी रिपोर्ट आती है जिसमे हेलमेट ना लगाने की वजह से लोगों की मौत हो गई।दरअसल हेलमेट आपके शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा सर को बचाता है, जिस वजह से अक्सर लोगों की जान बच जाती है।

ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों की जान मात्र हेलमेट लगाने की वजह से बच गई है। लेकिन आपने अमूमन देखा होगा कि ज्यादातर लोग काले रंग के हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपके मन में कभी सवाल उठा कि आखिर हेलमेट का रंग काला ही क्यों होता है? दरअसल इसके कुछ मुख्य कारण हैं,पहला कारण तो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से जुड़ा हुआ है। कंपनियां जिस प्लास्टिक और फाइबर का इस्तेमाल हेलमेट बनाने के लिए करती हैं उसका रंग काला होता है, वहीं जब प्रोसेसिंग होती है तब इसका रंग और भी काला हो जाता है और अंततः हेलमेट का रंग आपको काला ही देखने के लिए मिलता है, वहीं दूसरा कारण लोगों से जुड़ा हुआ है, माना जाता है कि हेलमेट का काला रंग फैशन से कभी ऑफ नहीं होता और यह हर तरह के कपड़ों के साथ मैच करता है।

लोगों के बालों का कलर भी काला होता है जिस वजह से यह अलग से दिखाई नहीं पड़ता। तो यह थे कुछ मुख्य कारण हेलमेट के काले रंग को लेकर अब हम बात कर लेते हैं कि हेलमेट से कितने लोगों की जान बचती है और कितनों की हेलमेट ना लगाने की वजह से जान गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में हेलमेट ना लगाने की वजह से 46,593 लोगों की जान चली गई थी, इसके अलावा 2020 की तुलना में 2021 में रोड एक्सीडेंट्स में बढ़ोतरी हुई थी।